गरियाबंद
प्रधान पाठक को नोटिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,28 जुलाई। क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाण्डुका के सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाने के बाद 11 बच्चों की तबीयत काफी बिगड़ गई थी। जिसकी खबर प्रकाशित होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल के प्रधान पाठक मिश्रीलाल तारक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि 25 जुलाई को शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला गायत्री मंदिर पाण्डुका में मध्यान्ह भोजन खाने के बाद कक्षा 7वीं के 11 बच्चों की अचानक तबीयत बिगडऩे गई थी।
मामले की खबर प्रकाशित होने के बाद और स्कूल स्टाफ की लापरवाही को देखते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल के प्रधान पाठक को नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में बीईओ ने लिखा है कि मध्यान्ह भोजन में की गई लापरवाही सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विहित प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। प्रधान पाठक को तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। जवाब संतुष्टिपूर्ण नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।