गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 जुलाई। गोबरा नवापारा क्षेत्र नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। मामले की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मामले में आरोपी भी नाबालिग है। जिसने पीडि़ता को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार केन्द्र भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता और आरोपी दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों के बीच एक साल से प्रेम संबंध था। आरोपी युवक ने पीडि़ता को शादी का प्रलोभन देकर भाग ले गए और अपने घर में रख हुआ था। घर से लापता होने के बाद नाबालिग युवती के परिजनों ने गोबरा नवापारा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने नाबालिग युवती को आरोपी के घर से बरामद किया। पुलिस युवती और युवक को नवापारा थाना ले आई। पूछताछ में युवती ने बताया कि युवक ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा। इस बीच नाबालिग युवती गर्भवती हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 64, 87 और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां से बाल सुधान केन्द्र भेज दिया गया है।