धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 जुलाई। शनिवार को शाम करीब 4.30 बजे एक विशालकाय पेड़ धमतरी-नगरी मुख्य मार्ग पर गिर गया। इस वजह से स्टेट हाईवे पर 2 किमी तक गाडिय़ों की कतार लग गई। वन विभाग के अधिकारियों के अलावा पुलिस अधिकारी, जवान मौके पर पहुंचे। करीब 2 घंटे की मशक्कत बाद पेड़ सडक़ से हटाया। फिर यातायात शुरू कराया।
जानकारी के मुताबिक नगरी स्थित डोंगरडुला के पास धमतरी-नगरी मुख्य सडक़ मार्ग में यह पेड़ गिरा। इससे नगरी और धमतरी की ओर वाहनों की कतार लग गई। कई वाहन चालकों ने वैकल्पिक मार्ग से आना-जाना किया। सूचना पर नगरी थाना के अधिकारी और जवान भी मौके पर पहुंच गए। वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पेड़ को हटाने की कवायद शुरू किया। देर-शाम करीब 7.30 बजे सडक़ से पेड़ हटाया गया, इसके बाद ट्रैफिक शुरू हुआ। मौके पर एसडीओपी आरके मिश्रा समेत नगरी पुलिस व फॉरेस्ट विभाग के स्टॉफ उपस्थित रहे।