गरियाबंद

जन समस्या निवारण शिविर में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष ने सौंपे मांग पत्र
28-Jul-2024 6:08 PM
जन समस्या निवारण शिविर में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष ने सौंपे मांग पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 28 जुलाई। जन समस्या निवारण शिविर में वार्ड क्रमांक एक के पुर्व नपा.उपाध्यक्ष जीत सिंग ने नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी के विशेष उपस्थिति में सात सूत्रीय मांग पत्र सौपा।

गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 1 में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन शासन द्वारा किया गया। जिसमें तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, आंगनबाड़ी पयर्वेक्षक अपने समस्त कर्मचारियों के साथ उपस्थित हुए, जिसमें पूर्व नपा उपाध्यक्ष जीत सिंह, पूर्व पार्षद स्वणजीत कौर के साथ वार्ड के सभी कार्यकर्ताओं ने समस्याओं के लिए आवेदन दिया,जिसमें प्रमुख रूप से टीकम यादव,प्रशांत बाजपेई,सुनील साहू,थानेश्वर साहू,रोशन साहू,नरेश साहू,राजू साहू,सुखचंद साहू,रामचंद्र साहू,राजेंद्र साहू,शिव कुमार साहू, दसरु राम साहू, छन्नू साहू सहित अनेकों लोगों ने मांग पत्र दिए मांग पत्र में प्रमुख रूप से दिए गए समस्याओं का जल्द निराकरण करने की बात कही।

अधिकारियों को वार्ड नंबर 1 की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। नागरिकों ने समस्याओं में प्रमुख रूप से नई रेलवे लाइन के कारण स्कूल के पास पानी निकासी की समस्या , छविराम साहू पिता स्व कली राम साहू के घर के पास रोड और पानी निकासी की समस्या, पुराना शेड जो आंधी में उड़ गया है उसे फिर से बनाने की मांग जिसमें पूरे वार्ड के दुख सुख के कार्यक्रम उस हो सकें,नया मोहल्ला में गौठन तरफ पीने के पानी की समस्या को तत्काल हल करने की मांग, गोवर्धन साहू,विनोद साहू नया मोहल्ला के घर के पास पीने के पानी के लिए एक बोर करवाने की मांग , गोबरा तालाब के सौंदरीकरण के लिए शासन से राशि की मांग करके तालाब को नया रूप देने की मांग ताकि वार्ड वासियों को लाभ मिल सके,कचना धुर्वा रोड के पास ओपन जिन सामग्री लगवाने की मांग जिससे वार्ड वासियों को जिम का लाभ मिल सके ।

उक्त मांग पत्र पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह एवं पूर्व पार्षद स्वणजीत कौर ने जन समस्या निवारण शिविर अधिकारी को सौंपी।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news