रायगढ़

खेत देखने गए बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला, जख्मी
28-Jul-2024 9:24 PM
खेत देखने गए बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला, जख्मी

रायगढ़, 28 जुलाई। रायगढ़ जिले में खेत देखने गए बुजुर्ग पर झाडिय़ों में छिपे एक भालू ने हमला कर दिया। घायल ग्रामीण को परिजनों ने डायल 112 टीम की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवगांव मांझीपारा में रहने वाला रामजीत यादव रोजाना की भांति शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे अपने खेतों को देखने के लिये गया हुआ था। जहां झाडिय़ों में छुपे एक भालू ने उसके पैर में हमला कर दिया।

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि भालू के हमने वृद्ध के पैर में गंभीर चोट आई है और अधिक खून बहा है। किसी तरह अपने आपको बचाकर बुजुर्ग ग्रामीण रामजीत यादव अपने घर पहुंचा, जहां परिजनों ने डायल 112 के जवान प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह एवं वाहन चालक हेमलाल की मदद से तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news