रायगढ़

ढाबा से सिलेंडर व राशन सामान चुराया, आरोपी गिरफ्तार
28-Jul-2024 9:26 PM
ढाबा से सिलेंडर व राशन सामान चुराया, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 जुलाई। जूटमिल पुलिस द्वारा कल जामटिकरा मेन रोड स्थित ढाबा से सिलेंडर व राशन सामान चोरी कर करने वाले आरोपी शिवकुमार कुम्हार को चोरी सिलेंडर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश करते समय पकड़ा गया है।

 वार्ड क्र. 35 मि_ुमुडा जूटमिल में रहने वाले राजेश कुमार सिंह ने थाना जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका जामटिकरा मेन रोड पर ढाबा (भोजनालय) है जिसे प्रतिदिन सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक खोलते है। हर रोज की तरह 28 अप्रैल की रात्रि ढाबा को बंद कर घर आ गया था। दूसरे दिन 29 अप्रैल की सुबह ढाबा खोलने गया तो देखा ढाबा का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। ढाबे के अंदर रखे सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे कोई अज्ञात आरोपी ढाबा से दो सिलेंडर, कुछ राशन सामान और 1,000 को चोरी कर ले गया था। चोरी की रिपोर्ट पर थाना जूटमिल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

कल  शाम मुखबिर सूचना पर कांशीराम चैक के पास सिलेंडर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर घूम रहे संदिग्ध युवक को जूटमिल पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर शिव कुमार कुम्हार रायगढ़ ने करीब तीन महीने पहले जामटिकरा ढाबे से सिलेंडर और 1,000 रूपये चोरी करना बताया। आरोपी के मेमोरेंडम पर 02 एचपी गैस सिलेंडर की जप्ती की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news