रायगढ़

दो बाइकें भिड़ीं, युवक की मौत, एक गंभीर
28-Jul-2024 9:36 PM
दो बाइकें भिड़ीं, युवक की मौत, एक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 जुलाई।  बीती रात दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य को गंभीर अवस्था में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

 रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में बीती देर रात दो बाईक की आमने-सामने भिडं़त हो गई। जिसमें एक युवक की सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सा में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई तो वहीं एक अन्य युवक को गंभीर हालत में रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर किया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि जीत राम तिर्की बीती रात धरमजयगढ़ से कापू की तरफ जा रहा था, इसी दौरान कुपा गांव निवासी एक अन्य युवक धरमजयगढ़ की ओर आ रहा था। दोनों बाईक सवार जब भोजपुर और बाकालो गांव के बीच पहुंचे ही थे कि दोनों मोटर सायकल की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें जीत राम तिर्की की मौत हो गई है, वहीं घायल युवक को 108 के जरिये धरमजयगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। उसका उपचार जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news