रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 जुलाई। कल जूटमिल पुलिस ने ट्रक के टायर और डिस्क चोरी मामले के आरोपी ट्रक के ड्रायवर को गिरफ्तार कर आरोपी से चुराये 10 ट्रक टायर और 2 डिस्क की जब्ती की गई है। आरोपी को जूटमिल पुलिस द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
ट्रक टायर और डिस्क चोरी के संबंध में ग्राम लेन्ध्रा बरमकेला में रहने वाले शुभम अग्रवाल द्वारा 25 जुलाई को थाना जूटमिल में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके ट्रक क्र. सीजी-04-एमएम-1155 रायगढ़ से रायपुर ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में लगी हुई थी, जिसे ड्रायवर राहुल राजकुमार बिहार चलाता था, जिसके एवज में राहुल को प्रतिमाह 10,000 रुपये दिया जाता था। दो अपै्रल की सुबह ट्रक ड्रायवर राहुल राजकुमार अपना मोबाईल को बंद कर ट्रक को रायगढ़ छातामुडा बाईपास में खड़ी कर कहीं चला गया।
राहुल और ट्रक की खोजबिन किये तो ट्रक को बाईपास में खड़ा मिला। ड्रायवर राहुल राजकुमार ने ट्रक में लगे नये 10 टायर, 2 नग डिस्क को चोरी कर पुराना टायर एवं डिस्क को ट्रक में लगा दिया था। आवेदन पर आरोपी राहुल राजकुमार के विरूद्ध धारा 381 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा आरोपी का डिटेल लेकर जानकारी जुटाये और मुखबीरों को आरोपी की सूचना देने लगाया गया।
कल मुखबिर सूचना पर जूटमिल पुलिस द्वारा आरोपी राहुल राजकुमार औरगांबाद (बिहार) को जूटमिल क्षेत्र में घूमते हिरासत में लिया गया जिसके मेमोरेंडम पर पटेलपाली सब्जी मंडी के पास छिपाकर रखे चुराये 10 ट्रक टायर कीमती 2,50,799 रू और 2 नग डिस्क 13,000 रू जुमला कीमती 2,63,799 रूपये की संपत्ति बरामद कर आरोपी को चोरी के अपराध में जूटमिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।