कांकेर

अजय पप्पू मोटवानी को मिला प्रशस्ति पत्र
28-Jul-2024 10:19 PM
अजय पप्पू मोटवानी को मिला प्रशस्ति पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 28 जुलाई। जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने उनके द्वारा पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर  जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के पहले पूर्व सैनिकों की बाइक रैली नगर घड़ी चौक तक निकाली गई थी। यहां जन सहयोग तथा पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों द्वारा आम जनता में फलदार वृक्षों के पौधे वितरित किया गया। इसके बाद  इन पौधों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की गई । 

कहा गया कि पौधरोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का यश प्राप्त करें। उसके बाद जनपद पंचायत कार्यालय में पुरानी कचहरी के पास कार्यक्रम हुआ ,जहां सैनिक कल्याण अधिकारी ने जिले के समस्त उच्च अधिकारियों ,भूतपूर्व सैनिकों एवं समाजसेवी मौजूद रहे। जहां  अजय पप्पू मोटवानी को प्रशस्ति- पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

  इस अवसर पर कैप्टन संजय शुक्ला जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ,एस पी त्रिपाठी सैनिक कल्याण संयोजक, कौशल सिन्हा, अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला काँकेर, बालकृष्ण तोमर संरक्षक, नूर अली मार्गदर्शक , टी के जैज्ज्न संगठन सचिव, अनूप कुमार जैन कोषाध्यक्ष ,भीखम साहू मीडिया प्रभारी के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिक संयोग साहू, मोहनलाल साहू ,द्वारिका निषाद, मिलन राम सिन्हा ,हेमराज निषाद ,एल के पटेल, छगन सिंह, सोमेश कुमार, विकास साहू, कामेश्वर शर्मा ,मंगल सिंह मण्डावी ,दुर्गाराम कुंजाम उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news