दन्तेवाड़ा

कारगिल विजय दिवस पर पौधारोपण, शहीद जवानों को नमन
28-Jul-2024 10:22 PM
कारगिल विजय दिवस पर पौधारोपण, शहीद जवानों को नमन

बंजर भूमि पर इस तरह कार्य प्रशंसनीय - एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 28 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बचेली के अमोद अरण्य में पौधारोपण किया गया, साथ ही वीर शहीदों को नमन किया गया एवं उन शहीदों के नाम पर पौधे लगाये गये।  जिसकी शुरूआत वर्ष 2019 में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर की गई थी।  ज्ञात हो कि एक बंजर भूमि पर स्थित इस जगह को आमोद अरण्य के नाम से जानते हैं।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने पौधारोपण , बीजारोपण के साथ वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि  एक बंजर भूमि पर इस तरह का कार्य प्रशंसनीय है। एक नई सोच के साथ वीर बलिदानियों को सदैव याद करने का ये प्रयास सराहनीय है। आने वाले समय में दंतेवाड़ा जिले के 202 जवान जो नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए उनके लिए भी इसी तरीके का अभियान चलाया जाएगा।

 वन, जल संरक्षण समिति के अध्यक्ष संदीप दीक्षित ने बताया कि पौधारोपण का उद्देश्य उन बलिदानियों को वृक्ष के रूप में पुनर्जीवित करने का है ताकि जिस तरह उन्होंने अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देकर हमारी और हमारी मातृभूमि की रक्षा की, अब वृक्ष के रूप में प्राण वायु प्रदान कर हमारी जीवन रक्षा कर सकें। इन वृक्षों को हमारे वीर शहीदों का रूप स्वरूप प्रदान हो, इसके लिए माटी गौरव यात्रा की शुरुआत की गई, जिसके प्रथम चरण में कारगिल से माटी लाई गई। इसके द्वितीय चरण में उन वीर बलदानियों के घर की माटी के साथ प्रत्येक वृक्ष का नामकरण किया जाएगा। इसी क्रम में आज बचेली के आमोद अरण्य में माटी गौरव यात्रा के अंतर्गत शहीद धाम कारगिल से लाया गया माटी कलश भी दर्शन हेतु रखा गया।

कार्यक्रम में एसडीओपी कपिल चंद्रा, नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव, पार्षद बीना साहू, मधुनाथ ध्रुव,  अमलेंदु चक्रवर्ती, हरीश शर्मा, जितेंद्र चौधरी, सीमा दीक्षित अनिल शर्मा राजा रेड्डी अंकित चौहान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news