धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 जुलाई। पिरामल फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समर्थित एक सहयोगात्मक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मारौद ग्राम पंचायत में किया गया। इस शिविर में 1 सीएचओ, 2 आरएचओ, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, 3 मितानिन और 2 एसएचजी महिलाओं का सहयोग रहा। शिविर में कुल 53 लोगों की टीबी, शुगर और बीपी के लिए जांच की गई, और 45 व्यक्तियों के बलगम के नमूने एकत्र किए गए।
स्वास्थ्य शिविर में टीबी मुक्त पंचायत पहल के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पिरामल टीम, सर्पंच, सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन और एसएचजी महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने टीबी रोग के लक्षण, उपचार और रेफरल प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की। टीबी मुक्त पंचायत पहल का मुख्य उद्देश्य टीबी रोगियों की पहचान करना, उनका सही इलाज करना और समुदाय को टीबी से मुक्त बनाना है।
शिविर के दौरान, गाँव के सचिव ने पिरामल टीम और स्वास्थ्य विभाग को इस सराहनीय काम के लिए धन्यवाद दिया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने और समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।इस प्रकार पिरामल फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास ग्रामीण समुदायों के स्वास्थ्य में सुधार लाने और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों से मुक्त कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।