रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जुलाई। ट्रांसपोर्टकर्मी कर्मी से गाली गलौज व मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आदतन बदमाश को गिरफ्तार किया है। तेजेश्वर राव कटंगडीह ने थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एस.के.एल. ट्रांसपोर्ट कंपनी में फील्ड सुपरवायजर के पद पर कार्य करता है।
कल रात्रि लगभग 08.30 बजे घरघोड़ा भवानी कम्प्यूटर के सामने स्थित कपड़ा प्रेस करने वाले की दुकान पर बोलेरो वाहन से कपड़ा लेने आया था। उसी समय कपिल पटनायक निवासी घरघोड़ा बोलेरो वाहन के पास आया और शराब पीने के लिए 1,000 रूपए मांगने लगा जिसे रूपये देने से मना किया तो कपिल पटनायक जबरन झगड़ा विवाद कर गाली गलौज करते हुए हाथ में पहने पंजे से मारपीट किया। आरोपित कपिल पटनायक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपित कपिल पटनायक पूर्व में थाना घरघोड़ा में दर्ज हत्या का प्रयास, मारपीट, आम्र्स एक्ट के प्रकरण का आरोपी रहा है तथा घरघोड़ा पुलिस आरोपित पर प्राप्त शिकायत पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। आरोपी के विरूद्ध आयी रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी अमित तिवारी व स्टाफ द्वारा दबिश देकर आरोपी कपिल पटनायक घरघोड़ा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।