गरियाबंद

पुल के ऊपर पानी रहने पर नहीं करें पार
29-Jul-2024 2:20 PM
पुल के ऊपर पानी रहने पर नहीं करें पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 जुलाई।
पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार हो रही बारिश से कई नदी नाले उफान पर है। साथ ही कई जगहों पर बारिश का पानी सडक़ों और पुल-पुलियों के उपर से भी बहने की सूचना मिल रही है। ऐसे में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने लोगों को भारी बारिश में सुरक्षित रहने एवं सावधानीपूर्वक पुल-पुलियों को पार करने की अपील की है। 

उन्होंने कहा कि अधिक जलभराव वाले एवं क्षतिग्रस्त, डायवर्सन वाले पुल-पुलियों एवं सडक़ों के किनारे सूचना बोर्ड लगाया गया है। सूचना को पढक़र पुल को पार करने के लिए सतर्कता बरते। कलेक्टर ने लगातार बारिश के कारण अधिक जल भराव वाले सडक़ एवं पुल-पुलियों में लोगों को पुल के उपर से पानी बहने पर पार नहीं करने तथा सावधानीपूर्वक आवागमन करने की अपील है। साथ ही अधिक जल बहाव की स्थिति में स्कूली बच्चों को जान जोखिम में लेकर पुल के ऊपर से पानी बहने की स्थिति में ऐसे पुल को पार नहीं करने की भी अपील की है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने अधिक जलभराव वाले पुल से पार नहीं करने के संबंध में लोगां को जागरूक करने के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिये हैं। कलेक्टर अग्रवाल के निर्देशानुसार लोगों को सावधानीपूर्वक पुल-पुलियों को पार करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्य में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, एनएच एवं अन्य विभागों द्वारा समन्वय करके सावधानी बोर्ड लगाया गया है। जिले के मैदानी सहित दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों के पुल-पुलियों एवं सडक़ों में भी सावधानी बरतने के सूचनायुक्त बैनर, फ्लैक्स एवं स्थायी सूचना बोर्ड लगाया जा रहा है। नदी, नालां के किनारे सूचना बोर्ड लगाकर लोगों को अधिक जलभराव से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news