धमतरी
कभी भी खुल सकता है बांध का गेट, तटीय क्षेत्र के रहवासियों को अलर्ट जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 जुलाई। छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े गंगरेल बांध अब लबालब होने की स्थिति में है। बांध में कैचमेंट एरिया से 8200 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है, ऐसे में खतरे को ध्यान में रखकर गंगरेल बांध को खोने का अलर्ट जारी कर दिया है।
32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में अब तक 25 टीएमसी पानी भर चुका है। जल संसाधन विभाग ने तटीय गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। लगातार पानी की आवक की स्थिति में आज देर-शाम तक गंगरेल जलाशय के गेट खोले जाने की संभावना बताई जा रही है। 29 जुलाई को सुबह गंगरेल बांध के पेन स्टॉक से 1100 क्यूसेक प्रति सेकंड पानी छोड़ दिया है, यह पानी बिजली घर में जा रहा है, जिससे बिजली उत्पादन का काम शुरू हो गया है।
कैचमेंट एरिया में बारिश जारी
गंगरेल बांध के कैचमेंट क्षेत्र चारमा कांकेर,नरहरपुर और कोंडागांव सहित अन्य जिलों में बारिश रुक-रुक कर हो रही है। इस बारिश का पानी लगातार नदी नालों से होकर गंगरेल बांध में पहुंच रहा है, जिससे गंगरेल बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। एक दिन पहले की स्थिति में रविवार को प्रति घंटा गंगरेल बांध में 7 सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा था, इसे देखते हुए बांध प्रशासन हाई अलर्ट है। सोमवार को जल संसाधन विभाग हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बांध में 29 जुलाई को आवक की स्थिति को देखते हुए किसी भी क्षण पानी छोड़ा जा सकता है।
अब तक 626 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में 1 जून से अब तक 626.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी तहसील में 606.6 मिमी, कुरूद तहसील में 516.2 मिमी, मगरलोड में 487.7 मि.मी., नगरी तहसील में 843.4 मिमी, भखारा में 477.9 मिमी, कुकरेल तहसील में 661.2 मिमी और बेलरगांव तहसील में 794.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले में आज की औसत वर्षा 6.4 मिमी दर्ज की गई है। इसमें धमतरी तहसील में 7 मिमी, कुरूद तहसील में 12.4 मिमी, मगरलोड में 2.7 मिमी, नगरी में 3.4 मिमी, भखारा में 4.3 मिमी, कुकरेल तहसील में 3 मिमी और बेलरगांव तहसील में 12 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।