धमतरी
गंगरेल बांध में मिली क्षत-विक्षत लाश, 8 दिन से था लापता
29-Jul-2024 2:49 PM
धमतरी, 29 जुलाई। आठ दिनों से लापता 45 वर्षीय एक व्यक्ति की लाश गंगरेल बांध में क्षत-विक्षत मिली। आशंका है कि भारी बारिश के बीच बह गया।
मृतक के परिजनों के मुताबिक मछली पकडऩे की बात कहकर घर से निकला था। मृतक की पहचान जितेंद्र विश्वकर्मा सियादेही कुकरेल के रुप में पुलिस न शिनाख्त किया है। लाश केरेगांव थाना क्षेत्र के गंगरेल बांध क्षेत्र के फुटाहामुड़ा में मिली।
थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्ती जितेंद्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है। 8 दिन पहले मछली पकडऩे के नाम से घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। आशंका है कि गंगरेल बांध में मछली पकड़ते समय डूबने से मौत हुई। पुलिस पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।