दन्तेवाड़ा

समाज सेवक ने आपदा पीडि़तों को दी 10-10 हजार की सहायता राशि, जताया आभार
29-Jul-2024 2:54 PM
समाज सेवक ने आपदा पीडि़तों को दी 10-10 हजार की सहायता राशि, जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/कि रंदुल, 29 जुलाई।
  भारी बारिश के कारण किरंदुल नगर में तबाही के बाद प्रशासन, प्रबंधन, श्रमिक संघ, राजनीतिक पार्टियां एवं स्थानीय लोगो ंके द्वारा हरसंभव मदद किया जा रहा है। कोई भोजन व्यवस्था कर रहा है तो कोई जरूरत की सामाग्री दे रहे हैं। 

इसी कड़ी में मानवता का परिचय देते हुए समाज सेवक व ठेकेदार हरिशंकर मुखर्जी ने 28 जुलाई, रविवार को अपनी जन्मदिवस के अवसर पर इस आपदा से 40 अति प्रभावित पीडि़त प्रत्येक परिवार को 10-10 हजार रूपये की सहयोग राशि दी गई। हरिशंकर ने नगर के बंगाली कैंप दुर्गा मंडप में वितरण किया। हरिशंकर के इस कार्य की लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही साथ ही पीडि़त परिवारों ने भी धन्यवाद देते आभार जताया है।  इस अवसर पर ठेकेदार अतुल सिंह, विप्लव मलिक, संजय सोनी, बिपुल राय, वरूण कुमार सेानी, संजीव दास मौजूद थे। गौरतलब है कि लगातार हो रही तेज बारिश के कारण किंरदुल में जनजीवन अत्यधिक प्रभावित हुआ है। गत 21 जुलाई को बरसात का पानी तेज बहाव के एनएमडीसी का लौह अयस्क मलबा रिहायशी इलाको में घुस गया था। जिससे कई घरों को नुकसान हुआ। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news