बस्तर

खराब सडक़ पर सिपाही गिरा परिवार समेत पैर फैक्चर, पत्नी-बच्चे सुरक्षित
29-Jul-2024 3:15 PM
खराब सडक़ पर सिपाही गिरा परिवार  समेत पैर फैक्चर, पत्नी-बच्चे सुरक्षित

पुलिस जवानों के लिए बने सरकारी आवास का रोड जर्जर, हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 जुलाई।
रविवार को कीचड़ युक्त सडक़ पर एक जवान अपने परिवार समेत बाइक से गिर गया, जिससे कि उसका पैर भी फैक्चर हो गया, साथ ही बाइक में बैठे बच्चा और पत्नी सुरक्षित थे। घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है।

ज्ञात हो कि  शहर के अपराधों को रोकने के साथ ही नक्सलियों से डटकर मुकाबला करने वाले जवानों को खुद को सुरक्षित रखना काफी मुश्किल हो गया है। इन जवानों के लिए बनाए गए सरकारी आवास तो मिल गए, लेकिन आने वाले मार्ग में अब तक सडक़ निर्माण नहीं हो पाया, जिसके चलते बरसात के दिनों में इन जवानों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि परपा में पुलिस जवानों के लिए सरकारी आवास का निर्माण 7 वर्षों पहले कराया गया था, इस आवास में करीब 4 सौ के लगभग परिवार निवास करते हंै, लेकिन इन परिवार के लोगों को बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसका कारण है कि वह डामर सडक़ नहीं है, वहां केवल मिट्टी को बिछा दिया गया है, जिसकी वजह से कीचड़ में वाहन पूरी तरह से स्लिप होने के कारण स्कूली बच्चों के अलावा पुलिस जवान भी गिर पड़ रहे हैं।

इसी तरह रविवार को कांस्टेबल मनोज मानिकपुरी अपने पत्नी और बच्चे को लेकर दुकान जा रहे थे कि अचानक से कीचड़ में गाड़ी स्लिप होने के कारण गिर पड़े, जिसकी वजह से उनके पैर में बाइक गिरने से पैर फैक्चर हो गया, वही पत्नी व बच्चे सुरक्षित थे, घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया।

वहीं इस मामले में रक्षित निरीक्षक का कहना था कि इस मामले की जानकारी लगने के बाद उस मार्ग में बारीक गिट्टी डालने की बात कही गई है, जिससे कि होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सके, बस्तर में लगातार हुए बारिश की वजह से इस मार्ग में चलना दूभर हो गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news