धमतरी

सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर से 3.66 लाख की ऑनलाइन ठगी
29-Jul-2024 4:11 PM
सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर से  3.66 लाख की ऑनलाइन ठगी

 धमतरी, 29 जुलाई। सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। कूरियर कंपनी के नाम से डुप्लीकेट आरसी बुक डिलीवरी के नाम पर उनके बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से कुल 3.66 लाख रुपए निकाल लिया। प्रार्थी द्वारा शुक्रवार को कोतवाली पुलिस में एफआईआर दर्ज करने पर यह मामला सामने आई। इसके बाद पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले का मोबाइल नंबर का लोकेशन को ट्रेस कर रही है।

कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि यह मामला 4 जुलाई का है। गाड़ी की आरसी बुक भेजने के नाम पर मोबाइल में एप डाउनलोड कराकर अज्ञात ठग ने रिसाई पारा निवासी सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर सविंदर सिंह खालसा के बैंक खाते से 3 लाख 66 हजार 304 रुपए की ऑनलाइन ठगी की। उसने इसकी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी की आरसी बुक ऑनलाइन के माध्यम से आनी थी। प्रार्थी सविंदर सिंह खालसा ने बताया कि अज्ञात नंबर से फोन आया। उन्हें बताया गया आरसी बुक गलत पते पर चली गई है। उसे वापस मंगाने मोबाइल नंबर पर एक ऐप डाउनलोड करना है। उनके झांसे में आ गया। मोबाइल पर उनके बताए अनुसार एप डाउनलोड कर मोबाइल पर आए ओटीपी को ठग को बताया। ओटीपी को बताते ही उनके खाता से पैसा कट गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। टीआई राजेश मरई ने कहा कि अनजान नंबर से फोन आने पर किसी तरह एप डाउनलोड न करें। यदि कोई ओटीपी बताने को कहे, तो न बताएं। धोखाधड़ी करने वाले ठग गिरोह सक्रिय है। ओटीपी बताने पर आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news