दन्तेवाड़ा

पालिका कर्मियों का एक दिनी धरना-प्रदर्शन
29-Jul-2024 10:00 PM
पालिका कर्मियों का एक दिनी धरना-प्रदर्शन

बचेली, 29 जुलाई। नवयुक्त नगरीय निकाय अधिकारी कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में समस्त नगर निकायों में किए जा रहे हड़ताल के तहत सोमवार को बचेली नगर पालिका  अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

 पालिका कार्यालय परिसर में सभी कर्मचारी मांग को लेकर धरना दिया। जिसके कारण कामकाज पूरी तरह ठप रहा। लोग अपने कार्य के लिए कार्यालय जाकर वापस खाली हाथ लौट रहे थे।

संघ के अध्यक्ष व्हीडी प्रधान ने बताया कि नवनियुक्त नगरीय निकाय अधिकारी कर्मचारी संघ के तत्वधान में पूरे प्रदेश नगर निकायों में अपनी मंागों को लेकर प्रदर्शन किया गया, जिसमें हमारी मांगे शासकीय कर्मचारी को प्रत्येक माह के 1 तारीख को भुगतान हो। नगर निकाय में पुरानी पेंशन योजना लागू हो।

मंागें पूरी नहीं होने पर आगे की योजना बनाई जाएगी।

इस दौरान उपअभियंता गौरव साव, सहायक राजस्व निरीक्षक विधाधर प्रधान, गंगाराम टेके, जयराम बघेल, सहायक ग्रेड थ्री हुलसी प्रधान, विष्णु मंडावी, कैशियर सुलधर नाग, पंप अटेंडेंट हेमंत कुमार, भृत्य पुरनबती एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news