दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 जुलाई। सावन माह के दूसरे सोमवार को बचेली नगर में बोल बम के जयकारे के साथ कावड़ यात्रा निकाली गई।
मॉर्निंग युवा एनर्जी गु्रप के द्वारा सुबह मेन रोड़ हनुमान मंदिर से पदयात्रा करते हुए नेरली स्थित शिव मंदिर के पास झरने से जल लेकर रेल्वे कॉलोनी लिंगेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। साथ ही पूरे नगर में भ्रमण करते हुए भगवा रंग के कपड़ों के साथ भक्तिमय गानो व हरहर महादेव, बोल बम, ओम नम शिवाय के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा निकाली गई, हनुमान मंदिर बजरंग चैक में यात्रा का समापन हुआ।
कावडिय़ों में रामअवतार शर्मा, अरविंद अग्रवाल, हनुमान माहेश्वरी, गौरी शंकर अग्रवाल, ओम प्रकाश जैन, चितरंजन लाल देवांगन, नीरज शर्मा, अनील साहु, माणिक हलधर, कृष्णा केशरवानी, गोपाल सिंह कुशवाहा, विवेक सोनी, राजू पडित, रमेश दुबे, पप्पु दुबे, सूर्या शर्मा एवं अन्य बड़ी संख्या में महादेव के भक्त शामिल रहे।
सावन का दूसरा सोमवार, शिवालयों में विशेष पूजा
इस अवसर पर नगर के शिव भक्तो ने शिवालयो में विशेष पूजा-अर्चना की। पुराना मार्केट शिव मंदिर, आरईएस कॉलोनी शिवालय, वनविभाग परिक्षेत्र स्थित मंदिर, वार्ड 1 साम्पलेक्स नाला भोलेनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्त शिव की अराधना में डूबे रहे। महिला, पुरूष, बच्चे सभी ने उपवास रखकर मंदिर पहुंचकर शिवलिंग में बेल पत्र, पुष्प अर्पित कर दूध, व जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई।