बस्तर

धन कमाने के चक्कर में गवाएं थे 28 लाख, गिरोह के 6 बंदी
29-Jul-2024 10:10 PM
धन कमाने के चक्कर में गवाएं थे 28 लाख, गिरोह के 6 बंदी

35 लाख रुपये बैंक में किया गया होल्ड, आरोपियों में एक युवती भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 29 जुलाई। बस्तर जिले के नगरनार क्षेत्र के युवक ने धन कमाने के चक्कर में लाखों रुपए गवां दिए। बस्तर पुलिस ने  गिरोह के 6 आरोपियों को अहमदाबाद गुजरात से गिरफ्तार किया, जिसमें एक युवती भी शामिल है। इस प्रकरण में बस्तर पुलिस द्वारा अब तक 35 लाख रू. होल्ड कराया जा चुका है।

 बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि 16 मई को प्रार्थी अजीत कुमार ठाकुर दुर्ग हाल पता जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 जून को उसके फेसबुक अकाउण्ट में इंडियन स्टॉक ऑफिस वीआईपी 76 का लिंक देखकर व्हाटसएप ग्रुप में मेम्बर बन कर पैसा कमाने के लिए एप डाउनलोड किया।

प्रार्थी अजीत कुमार ने एप के द्वारा डेली रिव्यु देने पर प्रतिदिन 5 हजार रूपयेे खाते में जमा होने से अपर सर्किट स्टॉक, आईपीओ में निवेश करना शुरू किया, जिससे प्रार्थी को कुछ पैसा मिला, जिस पर प्रार्थी द्वारा 85 हजार रूपये निकाल लिया।

 एप्प से मिलने वाले लाभ होने पर 29 अप्रैल से 9 मई के बीच एप के माध्यम से 28 लाख 81हजार 104 रुपये उस ऐप पर जमा किया, जिसमें उसे पैसा मिला, लेकिन विड्राल करने पर कोई भी पैसा नहीं होने पर फ्रॉड होने की जानकारी हुई, जिस पर युवक ने ठगी होने की जानकारी लगते ही थाना नगरनार में 16 मई को मामला दर्ज कराया।  पुलिस ने मामले में टीम बनाकर आरोपियों की तलाश के लिए सायबर की मदद ली, जहां अहमदाबाद गुजरात थाना गोमतीपुर के आरोपियों का पता चला, साथ ही प्रार्थी के निवेश का पैसा अपने खाते में डाल कर ठगी करने की बात सामने आई।

आरोपियों जमशेद अहमद फारूकी, प्रवीण खटीक, राकेश पहाडिय़ा, रमेश आर. पंचाल, राकेश राजपूत, ट्विंकल शर्मा सभी निवासी गुजरात द्वारा एक व्यक्ति के नाम पर भिन्न-भिन्न खाता खुलवाकर एवं निवेश की धन राशि निकालकर कर विदेश में भेजने की बात भी बताई,  स्वीकार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।  आरोपी के पास से 3 की-पेड मोबाईल, 5 टच स्क्रीन मोबाईल, 3 स्वाईप मशीन, 2 स्केनर मशीन (आईडीएफसी बैंक एवं इन्डसण्ड बैंक), 11 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, 3 चेक बुक, 6 क्रेडिट कार्ड एवं पहचान संबंध अन्य दस्तावेज जब्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news