गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 जुलाई। नगर के राधाकृष्ण मंदिर में दूसरे श्रावण सोमवार को पार्थिव शिवलिंग निर्माण करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। यह आयोजन दद्दा शिष्य मंडल व राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट द्वारा सवान के प्रत्येक सोमवार को किया जा रहा है।
दूसरे सोमवार को 72 हजार मिट्टी की गोलियों से भक्तों ने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। जबकि पहले सोमवार को 45 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण भक्तों ने किया था। भक्तों की इतनी भीड़ उमड़ गई कि 2-3 घंटे में ही मिट्टी की गोलियां खत्म हो गईं। जबकि गोलियां बनाने की तैयारियां रविवार से शुरू थी। दोपहर 12 बजे तक मंदिर में भक्तों का आना लगा रहा। भक्तों ने झूमते हुए शिवलिंग का निर्माण किए। नेमी साहू के भजनों को सुन भक्त काफी भक्ति में मग्न थे। शिवलिंग निर्माण के साथ ही साथ ओम नम: शिवाय का गुंजायमान को खूब पसंद किया गया। इसके बाद संतोष मिश्रा, देवेंद्र दुबे व ब्राम्हणों द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया।
इसके बाद भक्तों का कारवां अपने सिर पर पार्थिव शिवलिंग रखकर महानदी मैया में विसर्जन करने चल पड़े। वहां से आकर दद्दा शिष्य मंडल द्वारा आयोजित भंडारे में हजारों भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। दद्दा शिष्य मंडल ने भक्तों से रविवार को सुबह 10 बजे आयोजन स्थल में गोलियां बनाने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही सोमवार को राधाकृष्ण मंदिर में सहस्त्र जलधारा का आयोजन किया जायेगा। उस दिन पार्थिव शिवलिंग का निर्माण सुबह 8 से 10.30 तक किया जाएगा।