गरियाबंद

अभनपुर के गनौद में पं.प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण 12 से
30-Jul-2024 2:27 PM
अभनपुर के गनौद में पं.प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण 12 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 जुलाई।
12 से 16 अगस्त 2024 तक पंडित प्रदीप मिश्रा का श्री शिव महापुराण कथा ग्राम गनौद खरखराडीह नवा रायपुर में आयोजित है। जिसकी घोषणा स्वयं पंडित प्रदीप मिश्रा ने भिलाई सिविक सेंटर के जयंती स्टेडियम में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाली कथा स्थल के व्यास पीठ से की। कथा के दौरान पं. प्रदीप मिश्रा ने अपने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 12 से 16 अगस्त 2024 तक कथा ग्राम गनौद खरखराडीह नवा रायपुर में होगी। 17 अगस्त को कावड़ यात्रा सिहोर के कुबेरेश्वर महादेव से एक दिन की निकाली जाएगी।

पूरे देश भर से लाखों श्रद्धालुओं की जुटेगी भारी भीड़
आयोजन समिति के श्री शंभू सेवा समिति के मुख्य सलाहकार ऋषि सेन, समिति के संरक्षक सतीश कुमार यादव एवं मुख्य कार्यकारी सदस्य मुरली मनोहर साहू ने बताया कि इस वृहद आयोजन की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विगत दिनों आयोजकों एवं अधिकारियों द्वारा ग्राम गनौद खरखराडीह स्थल का अवलोकन किया गया था और इस स्थान को उपयुक्त पाया गया है।

आयोजन समिति ने बताया कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के श्री शिव महापुराण में पूरे देश भर से लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुड़ती है। चूंकि यह आयोजन पवित्र श्रावण मास में हो रहा है और आयोजन स्थल के पास ही पर्यटन स्थल चंपारण धाम एवं त्रिवेणी संगम प्रयागराज राजिम स्थित है। ऐसे में निश्चित ही शिव भक्तों की लाखों की भीड़ जुटेगी। जिसके लिए समिति युद्ध स्तर पर जुट चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news