धमतरी

दल्लीराजहरा में राज्य स्तर मैराथन दौड़
30-Jul-2024 2:38 PM
दल्लीराजहरा में राज्य स्तर मैराथन दौड़

धमतरी के 3 खिलाडिय़ों ने टॉप 16 में बनाया स्थान 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 जुलाई।
छत्तीसगढ़ के खेल रत्न वीर हनुमान सिंह अवार्ड से सम्मानित हरिनाथ की ओर से दल्ली राजहरा में राज्य स्तरीय ओपन मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता पुरुष और महिला वर्ग में अलग-अलग हुई, जिसमें 3 खिलाडिय़ों ने टॉप-16 में स्थान बनाकर मेडल जीते। जिले के नगर निगम धमतरी स्पोर्ट्स एकेडमी व मां भारती फिजिकल प्रशिक्षक अकादमी के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए।

निगम धमतरी स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी 19 वर्ष बालक वर्ग में यशवंत साहू ने अपने टॉप खिलाड़ी रैंकिंग को बरकरार रखते हुए टॉप 16 में 5वां स्थान हासिल किया। लगातार चौथी बार राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मां भारती फिजिकल ट्रेनिंग अकादमी रुद्री की खिलाड़ी मोनिका ने टॉप 16 में 10वां स्थान बनाया। इंद्राणी ने टॉप 16 में 12वां स्थान प्राप्त किया।

खिलाडिय़ों को मेडल और पुरस्कार के तौर पर नगद राशि, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मैराथन में राज्यभर से 600 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

इन खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया
धमतरी जिले से यशवंत साहू, युवान लुंकड़, तनिष्क पटेल, संदीप राजपूत, तुलसी साहू, गौरव साहू, खोमेश्वर साहू, कुशाल सिंह ध्रुव, समीर साहू, चंपेश्वरी, मोनिका, श्रेया रानी साहू, इंद्राणी, कुंज लता नागवंशी, ममता, डोमेश्वर व नूतन प्रकाश साहू शामिल हुए। फिजिकल ट्रेनिंग अकादमी के कोच देवेंद्र साहू और धर्मेंद्र द्वारा मास्टर इवेंट मैराथन में जिले का प्रतिनिधित्व किया। नन्हें खिलाड़ी में युवान लुंकड़, समीर साहू, संदीप राजपूत, गौरव साहू, बालिका में तुलसी साहू ने मैराथन दौड़ पूरा किया। खिलाडिय़ों की लगन को देखकर अतिथियों ने पुष्पगुच्छ, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। अतिथियों ने कहा कि उन्हें खिलाड़ी में से कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश को प्रतिनिधित्व करेगा।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news