गरियाबंद

कहार भोई समाज का वार्षिक अधिवेशन
30-Jul-2024 2:52 PM
कहार भोई समाज का वार्षिक अधिवेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 30 जुलाई। छग कहार भोई समाज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन नवापारा कहार भोई समाज के सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के प्रदेश अध्यक्ष भुवन लाल अवसरिया के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष पद्मा कहार, महासचिव पुष्कर कहार, प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश गोहिल एवं सामाजिकजनों के सहयोग से 18 वर्षों से दो भागों में चल रहे समाज को एक मंच पर लाकर समाज को संगठित किया। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए समाज का संगठित होना आवश्यक है। त्रिवेणी संगम की पावन धरा नयापारा राजिम में मंडी के सामने स्थित कहार भोई समाज भवन में दोनों दिवस खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का आयोजन दो सोपान में किया गया था। प्रथम सोपान के मुख्यअतिथि अभनपुर विधायक इन्द्रकुमार साहू ने सामाजिकजनों को शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देने पर समाज को बधाई देते हुए समाज के सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख अनुदान की घोषणा की।

 राजिम विधायक रोहित साहू ने समाज के वार्षिक अधिवेशन में महिलाओं की भारी उपस्थिति की सराहना की और राजिम में समाज के सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख की घोषणा की। कार्यक्रम के विशेष अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष नवापारा उमेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजिम कमल सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा प्रसन्न शर्मा, वार्ड पार्षद पालसिंह बाबी चावला, पूर्व पार्षद परदेशीराम साहू, भाजपा युवा नेता किशोर देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे।

समाज के विकास के लिए एकजुट होना आवश्यक

द्वितीय सोपान के मुख्य अतिथि प्रवीण साहू ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए समाज का एकजुट होना आवश्यक है। समाज में शिक्षा को महत्व देने एवं प्रोत्साहित करने हेतु प्राविण्य विद्यार्थियों का सम्मान किए जाने पर उन्होंने समाजजनों को बधाई दी। नगरपालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू के नेतृत्व में नगर सहित अंचल में चहुंमुखी विकास हुआ है।

पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू के प्रयास से ही कहार भोई समाज को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 25 लाख रूपये सामुदायिक भवन हेतु प्राप्त हुआ था। आज हम जिस भवन में बैठे हैं वह उन्हीं की देन है। वहीं वार्ड पार्षद पालसिंह बाबी चावला ने सामुदायिक भवन के सामने स्थित मंदिर का विस्तार करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीतसिंह, एल्डरमेन रामा यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।

18 वर्षों बाद समाज का हुआ एकीकरण

पहले दिन जहां सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई और विभिन्न राज से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया गया।

 इसी तरह दूसरे दिन रविवार को भी विभिन्न मामलों का निराकरण आपसी सहमति से हुआ। तदुपरांत महासभा में समाज के एकीकरण पर आपसी सहमति से बात बनी और 18 वर्षों के बाद समाज की समरस ईकाई को बल मिला। इसके उपरांत मुख्य मंच गद्दी पर सभी को आमंत्रित कर गुलाल फूलमाला और मुंह मीठा कर एकीकरण की खुशियां बांटी । इसके साथ ही फटाखों की गूंज और जय कहार जय जोहार की आवाज ने त्रिवेणी संगम की धरा को गुंजायमान कर  दिया। अधिवेशन में बड़ी संख्या में विभिन्न राज के पदाधिकारी, राज पंच, युवा संगठन की टीम, महिला मंडल की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। पूरे दो दिनों तक नवापारा राजिम राज के सभी सामाजिक बंधुओं ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सामाजिकजन हुए उपस्थित

इस दौरान छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भुवन लाल अवसरिया,प्रदेश उपाध्यक्ष पदमा कहार,प्रदेश महासचिव पुष्कर कहार,प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश चंद्र गोहिल, राजिम राज अध्यक्ष विक्रम धूम्रकेतु, कोषाध्यक्ष अजय कश्यप, पूर्व महासभा अध्यक्ष कुंदन औसर, डॅा. धनंजय गौतम, कैलाश कौशल, प्रीतलाल यमराज, मनोज यमराज, गौरीशंकर औसर, खिलावन घेवरिया, कमलेश यमराज, मुकेश अवसरिया, मदन मांछल, पवन भोई, अर्जुन यमराज, रोशन कहार, नवीन चमन, सनत कहार, रामाघार धुम्रकेतु, राजेन्द्र औसर, कान्हा कौशिक, हेमंत कोसरिया, पंकज नायक, मोती गौतम, मिथिलेश बोयर, प्रकाश कश्यप, तरूण कहार, महेश धुम्रकेतु, मोहन सैनिक, दिनेश कहार, बाबूलाल सैनिक, जनक लाल मानस, रमेश सैनिक, देवकुमार सैनिक, होरीलाल कहार सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राज के पदाधिकारी और महिला, पुरूष उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news