महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 जुलाई। महासमुंद जिले के ग्राम ठुमसा स्थित प्राथमिक शाला में सोमवार को पालकों ने ताला जड़ दिया। जर्जर भवन, भवन की दीवारों में सीपेज, बच्चों की बैठने की व्यवस्था नहीं होने और नए भवन की मांग को लेकर ग्रामीण गेट के सामने धरने पर बैठ गए।
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक खुले आसमान के नीचे बच्चों को पढ़ा रहे हैं। ठुमसा के प्रथामिक शाला में पहली से पांचवी तक 59 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। शाला भवन नहीं होने के कारण सभी बच्चों को एक ही हॉल में पढ़ाया जा रहा है। सप्ताह भर से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण ठुमसा के प्रथामिक शाला की जर्जर छत से पानी टपकने लगा है। इन्हीं सब परेशानियों को लेकर आए दिन स्कूल में तालाबंदी हो रही है।
इन्हीं सब परेशानियों को लेकर आए दिन स्कूल में तालाबंदी हो रही है। पालकों ने प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक को एक आवेदन भी सौंपा है। ग्रामीणों ने स्कूल शिक्षा विभाग और जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन सौंप कर नए प्राथमिक शाला भवन की मांग की है, लेकिन शासन-प्रशासन ने अब तक इस मांग पर विचार नहीं किया है।