दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 जुलाई। दंतेवाड़ा जिला के बचेली नगर निकाय में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़ा के दूसरे दिन 29़ जुलाई, सोमवार को आरईएस कॉलोनी मंगल भवन में शिविर लगाया गया था, जहां पानी, बिजली, सडक़ को लेकर 24 आवेदन आये। पहले दिन 6 आवदेन आये थे।
पालिकाध्यक्ष पूजा साव ने बताया कि नगर सुराज अभियान के तहत 27 जुलाई से शुरू हुआ यह पखवाड़ा 10 अगस्त तक चलेगा। सुबह 9 से 3 बजे तक होगा। नगर पालिका की सभी समस्याएॅ डोर टू डोर कचरा, पेंशन संबंधित, राजस्व, सफाई से सबंधित समस्याएं जनता इस शिविर में आकर बता सकती हंै, उसका निवारण जल्द से जल्द करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीटीएम कृष्णाराव ने बताया कि बचेली नगर पालिका वार्ड क्रं. 1 एवं 2 के लिए गत 27 जुलाई को गोंडवाना भवन में शिविर लगाया गया। जिसके बाद 29 व 30 जुलाई देा दिन आरईएस कॉलोनी मंगल भवन में। 31 जुलाई व 1 अगस्त को नगर पालिका कार्यालय में वार्ड क्रं. 6 व 7 के लिए होगा। एनएमडीसी कलामंच में वार्ड 11 से 15 व 18 के वार्डवासियेा के लिए 5 से 7 जुलाई तक शिविर लगेगा, वहीं वार्ड 16 व 17 के लिए 8 व 9 जुलाई को बंगाली कैंप नंबर 2 सामुदायिक भवन में आयोजित होगा।
पार्षद धनसिंह नाग ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्रों से संबंधित जो भी शिकायतें आएगी, उसका निवारण किया जाएगा। पानी, रोड, नाली, राशन कार्ड से लेकर आवास योजना तक सभी समस्याओ के निवारण के लिए शिविर लगाया गया है।
गौरतलब है कि इस पखवाड़ा शिविर में नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्वावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म प्रमाणपत्र, भवन निर्माण, अनुज्ञप्तियां अनाप्पति प्रमाण पत्र, नाामंतरण स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य निकारण शीघ्र साथ ही नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियो की सफाई, कचरों की सफाई, सडक़ों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाईट बंद होना आदि समस्याओं का निराकरण के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया है।