बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 30 जुलाई। संकल्प सेठी वृंदावन कालोनी भाटापारा गरिमा ट्रांसपोर्ट में काम करता है उसके द्वारा रिपोर्ट लिखाया गया कि 25 जुलाई की शाम को उसकी पीकअप वाहन ड्रायवर विमल कुमार सिन्हा वाहन को हेल्फर केशव चक्रधारी के घर के पास ग्राम तरेंगा में खड़ी कर अपने घर चला गया था।
26 जुलाई के रात्रि करीबन 2 बजे हेल्फर केशव चक्रधारी का फोन आया था जिसको मंै अटेंड नहीं कर पाया था फिर सुबह केशव चक्रधारी से बात करने पर बताया कि पिकअप जो मेरे घर के पास ग्राम तरेंगा में खड़ी थी जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रात्रि करीबन 2 बजे आग लगा दिया है, गाड़ी जल गया है। तब सुबह जाकर देखा तो गाड़ी जल चुका था। गाड़ी जलने से अनुमानित 80,000 रूपये की नुकसान बताया गया। वहीं मामला दर्ज होने के बाद ग्रामीण थाना टीआई अमित पाटले द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की गंभीरता से जांच करते हुए सीसीटीवी खंगालने एवं पूछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।