दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 जुलाई। दंतेवाड़ा के विकासखंड कटे कल्याण अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की बड़े गुडरा शाखा से खाताधारक परेशान हंै। पैसे निकालने हेतु बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
बड़ेगुडरा में एकमात्र छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक संचालित है। इस शाखा में विगत तीन दिनों से लिंक फेल हो रहा है। इस समस्या के चलते बैंक में लेनदेन प्रभावित होता है। जिससे संबंधित खाताधारकों को बैरंग अपने घरों को लौटना पड़ता है। जिससे खाताधारकों का समय और धन का अपव्यय होता है।
लिंक फेल - शाखा प्रबंधक
इस संबंध में शाखा प्रबंधक श्री मरकाम ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि लिंक फेल होने की वजह से लेनदेन नहीं हो पा रहा है। लिंक बहाल होने पर कार्य हो सकेगा।
बात करता हूं - एलबीओ
इस संबंध में लीड बैंक अधिकारी शिवराम बघेल को जानकारी दी गई, इस पर उन्होंने कहा कि संबंधित शाखा से जानकारी लेता हूं। समस्या का समाधान कराया जाएगा।