बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 जुलाई। बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के ग्राम बागरिया में काम करने के दौरान एक अधेड़ महिला को करंट लग गया, जिसके बाद उसको घायल अवस्था में डायल 112 की मदद से सीएचसी बकावंड लाया गया, जहाँ उसे बेहतर उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बकावंड थाना क्षेत्र के ग्राम बागरिया की गुरुबारी गंगाय पति लोकनाथ गंगाय (50 वर्ष)घर के खेत में काम करने गई थी, खेत में करंट लगने से चिपक गई। खेत में काम करने वाले कुछ लोगों ने देखने के बाद डंडा मार कर करंट में चिपकी महिला को अलग किए।
इस घटना के बाद महिला बेहोश हो गई थी, जिसे खेत से बाहर निकाल कर मोटरसाइकिल की मदद से अस्पताल ले जा रहे थे। घटना की जानकारी लगने के बाद डायल 112 को बुलाया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोश पीडि़ता को 112 वाहन में बैठाकर परिजनों के साथ सीएचसी बकावंड ले जाकर भर्ती किया गया।