महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 जुलाई। इस बारिश में जिले के सरायपाली ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत चकरदा से कोकड़ी मार्ग पूरी तरह कीचड़ से तब्दील हो गया है। चकरदा के ग्रामीणों ने बताया है कि इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोकड़ी के स्कूली बच्चों व ग्रामीणों का आवागमन होता है। कीचड़ से अटा हुआ होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूली बच्चे तो कई बार कीचड़ में गिर जाते हैं। जिससे उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं।
ग्रामीणों ने इस मार्ग पर जल्द ही मुरूम डलवाने की मांग की सरपंच से की है। इस संबंध में चकरदा के सरपंच दामोदर चौहान का कहना है कि यहां बारिश से पहले हर बार मुरूम डलवाया जाता है। लेकिन खेती का कार्य शुरू होते ही कई किसान डबल केजव्हील वाले ट्रेक्टर से आवाजाही करते हैं। इससे मार्ग पुन: उखडक़र खराब हो जाता है।
उन्होंने एक बार फिर किसानों से डबल केजव्हील युक्त ट्रेक्टरों को उक्त मार्ग पर नहीं चलाने की अपील की है।