गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जुलाई। एक पेड़ मां के नाम देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव,रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने पिछले दिनों बोरिया खुर्द में फलदार-छायादार पौधों रोपण कर लोगों को उसके देखभाल के लिए प्रेरित किया।
श्री साव ने इस अवसर पर कहा कि प्रकृति मां की रक्षा करने और सतत जीवनशैली अपनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप हमने पौधे रोपे। मैं आप सभी से यह आग्रह करता हूं कि आप भी अपने गांव, शहर को, अपने प्रदेश को और अपने देश को बेहतर बनाने में योगदान दें। विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके सम्मान में एक पेड़ जरूर लगाएं। यह आपकी तरफ से मां को एक अनमोल उपहार होगा। उक्त वृहद वृक्षा रोपण कार्यक्रम बोरिया खुर्द गजराज बांध में पीपल फॉर पीपल के अवसर पर उपस्थित लोगों ने माँ के नाम एक पेड़ लगाकर अपने परिजनों को नमन् किया।
उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के
उप मुख्यमंत्री अरुण साव, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, भाजपा आईटी सेल के जिला प्रवक्ता अभनपुर जनपद सदस्य राजेश साहू,रायपुर शहर साहू समाज अध्यक्ष केशव राम साहू, जोन कमिश्नर अविनाश, ग्रीन आर्मी अध्यक्ष पूनम साहू सहित साहू समाज के पदाधिकारीगण, रायपुर ग्रामीण के अनेक जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे थे।