धमतरी

जनसमस्या निवारण शिविर को लेकर उत्साह नहीं
31-Jul-2024 3:29 PM
जनसमस्या निवारण शिविर को लेकर उत्साह नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 31 जुलाई।
नगर सुराज अभियान के तहत नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में लगाएं जा रहे जनसमस्या निवारण शिविर को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों में कोई खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। अधिकारी कर्मचारी स्टाल में शिकायतों की बाट जोहते बैठे दिखे।

नगरीय प्रशासन विभाग के फरमान पर अमल करते हुए मंगलवार को पुरानी मंडी कुरुद के सामने नगर पंचायत द्वारा वार्ड क्रमांक 2,3,4,7 के नागरिकों की समस्या दूर करने जनसमस्या निवारण शिविर लगाया गया। जिसमें अध्यक्ष उपाध्याय तो दूर संबंधित वार्ड पार्षद भी नजर नहीं आए। घंटों बैठे रहने के बाद कुल 49 आवेदन ही मिले। जिनमें से 16 का त्वरित निराकरण कर शेष को शासन को भेजने की तैयारी की गई। ज्ञात हो कि 27 जुलाई को सिरसा चौक में शिविर लगाया गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 1-11-12 के रहवासियों से आपेक्षित आवेदन नहीं मिला था। नगरीय निकायों के चुनाव पूर्व हो रही इस कवायद को लेकर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की उदासीनता समझ से परे लग रही है। इस बारे में सीएमओ महेन्द्रराज गुप्ता का कहना था कि नगर में समस्या ही नहीं है तो लोग शिकायत किस बात की करेंगे। आवास और राशन कार्ड जैसे मांग आधारित आवेदन ही आ रहें हैं। 

शिविर में जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों की अरुचि के चलते बकाया टैक्स वसूली भी नहीं हो पा रही है। इस अवसर पर पूर्व एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, गैंदलाल साहू, होमलाल नाग, यशवंत साहू, नवीन चन्द्राकर, विजय, भूपेन्द्र साहू, प्रवीण कटरिया, युवराज बैस, मुकेश पवार आदि निकाय स्टाफ मौजूद था। बताया गया है कि तीसरा शिविर 2 अगस्त को लगाया जाएगा। जिसमें वार्ड क्रमांक 5,6,8 की समस्या सुलझाने का प्रयास होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news