दुर्ग
दुर्ग, 31 जुलाई। धारदार चाकू से युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को कोर्ट ने सजा दी है। अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार टामक की कोर्ट ने आरोपी गण भूपेंद्र कुमार ढीमर 19 वर्ष, नितेश कुमार 23 वर्ष और गोपाल साहू 23 वर्ष को धारा 307,34 के तहत 7-7 वर्ष कारावास और एक-एक हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई है। अपर लोक अभियोजक अरशद खान ने बताया कि प्रार्थी कुंज लाल बघेल का बड़ा भाई समय लाल बघेल 18 मार्च2022 की रात को शीतला पारा स्थित अजय किराना दुकान में गुटका खरीदने गया हुआ था। इसी दौरान आरोपियों ने समय लाल बघेल के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और चाकू से वार करने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।
चाकू दिखाया, आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग, 31 जुलाई। कोतवाली पुलिस ने चाकू दिखाकर पर्स लूटने वाले आरोपी को घेराबंदी करते हुए पकड़ा है। आरोपी के पास से पुलिस ने मनी पर्स, 2200 रुपए, आधार कार्ड ,पैन कार्ड को जब्त किया हैं। पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर 13 आमापारा थाना मोहन नगर निवासी प्रार्थी जावेद खान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 29 जुलाई की रात को वह अपनी बोलेरो कार पर सवार होकर पोलसाय पारा की ओर जा रहे थे। उसी समय आरोपी ने कार को जबरन रोका और अपने हाथ में रखे धारदार चाकू दिखाकर प्रार्थी के जेब में रखें पर्स को छीन लिया। पर्स में 2200 रुपए नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड रखा हुआ था। शिकायत के बाद कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। टीम ने आरोपी दीपक उर्फ दीपू साहू पिता उत्तम साहू 23 वर्ष निवासी तकिया पारा को गिरफ्तार किया है।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
घर का ताला तोड़ जेवर व रकम की चोरी
दुर्ग, 31 जुलाई। सुने आवास का ताला तोडक़र अज्ञात आरोपी ने घर में रखें चांदी के जेवरात एवं नगद रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम उमरपोटी निवासी गोपाल कृष्ण देवांगन ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी है। उसका बड़ा बेटा दिल्ली में रहता है। उससे मिलने के लिए प्रार्थी परिवार सहित 18 जुलाई की सुबह घर में ताला लगाकर चला गया था। घर की चाबी पड़ोस में दिया था। घर में काम करने वाली लडक़ी प्रतिदिन काम करने व सफाई करने के लिए आती थी। 27 जुलाई को अज्ञात आरोपी ने घर में चोरी कर ली।
मोहल्ले वासियों से जानकारी मिलने पर 28 जुलाई को प्रार्थी वापस आया तो देखा कि उसके घर में बहू की शादी में मिले उपहार चांदी की पैर पट्टी 35 जोड़ी, बिछिया 32 जोड़ी, चाबी का गुच्छा 6 नग, बक्से में रखे नगद रुपए, गुल्लक में जमा राशि आदि की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।