महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 जुलाई। जिले के थाना सिंघोड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्रवाई करते हुए दो अंतरराजीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 50 किलोग्राम गांजा के साथ टाटा ट्रक भी जब्त किया गया है। यह कार्रवाई थाना सिंघोड़ा एवं सायबर सेल की टीम की संयुक्त कार्रवाई है।
इस मामले में थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम को 29 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग ट्रक से गांजा परिवहन कर रहे हैं।
पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना की तस्दीक की को 50 किलोग्राम गांजा कीमती 7 लाख 50 हजार रुपए कीमती गांजा एक टाटा ट्रक में परिवहन होते मिला। नाम पता पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम जावेद खान (55) व थाना पीली हवेली चौक कामठी जिला नागपुर महाराष्ट्र तथा मोहम्मद मुमताज (50) नागपुर महाराष्ट्र बताया।
आरोपियों ने बताया कि ओडिशा प्रदेश से खरीदकर गांजा महाराष्ट्र ले जा रहे थे। गांजा पदार्थ परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज उनके पास न होने से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।