गरियाबंद
चंद्रहास साहू का निधन
31-Jul-2024 3:35 PM
राजिम, 31 जुलाई। ग्राम मुरमुरा के समाजसेवी चंद्रहास साहू (47) का सोमवार को निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में किया गया। जहां भारी संख्या में परिजनों के अलावा सामाजिक जन एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। उनके निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, अरुण साहू, कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, सचिव श्रवण साहू, संगठन मंत्री खोवा राम साहू, रोहित साहू, गणेश राम साहू, दिलीप साहू, लखन साहू, ओमप्रकाश साहू, गेंदलाल साहू, नारायण साहू, खेदुरम साहू, हीरामन, दीपक ध्रुव, वासुदेव ध्रुव आदि ने शोक व्यक्त किया है।