गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जुलाई। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार नगर के व्यवसायी महेन्द्र (चंदू) जैन के बेटे सौरभ (अनुज) जैन ने मंगलवार सुबह घर में अपने कमरे में पंखे पर साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। सुबह परिजनों ने सौरभ का शव फांसी पर लटके देखा, तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी गोबरा नवापारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
एएसआई गुलाब सिन्हा ने बताया कि युवक के आत्महत्या की सूचना मिली थी। शव को पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों का बयान लिया जाएगा। जिसके बाद आत्महत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी।