दुर्ग
दुर्ग, 31 जुलाई। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत जनसमस्या निवारण पखवाड़ा मनाया जा रहा है यह 27 जुलाई से 08 अगस्त 2024 तक चलेगा इसी कड़ी में आज नगर पालिका निगम रिसाली के द्वारा आयोजित स्टेशन मरोदा दुर्गा मन्दिर परिसर में आयोजित जनसमस्या निवारण में शिविर में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने उपस्थित होकर लोगों की समस्या सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया। साथ ही मौके पर उपस्थित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को समस्यायों के उचित निराकरण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शिविर को औपचारिकता न बनाये और नगर वासियों की जो भी समस्याएं है उसका निराकरण करें। साथ ही आज विधायक के हाथो मोर संगवारी एप लांच किया और इसके तहत लाभार्थी जय जिनेन्द्र डेलीनीड स्टेशन मरोदा को गुमटी लाइसेंस तुरंत प्रदान किया गया। मोर संगवारी एप जिसमें घर पहुंच सुविधा मिलेगी इस योजना के माध्यम से नागरिकों को अनेक शासकीय जनोपयोगी सेवाएं जैसे जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीयन, दुकान एवं स्थापना पंजीयन, राशन कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र सहित 27 प्रकार की सुविधाएं घर पहुंच प्रदान की जाएगी।
सामान्यत: नगरीय क्षेत्रों के नागरिकों के पास अपनी दिनचर्या के व्यस्त कार्यक्रम के कारण समय का अभाव रहता है, इसे ध्यान में रखते हुए शासकीय जनोपयोगी सेवाओं की घर पहुंच प्रदाय के लिए इस योजना का विस्तार किया गया।