रायगढ़
सरकार से दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की उठाई मांग
रायगढ़, 31 जुलाई। दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में हुए बेसमेंट में हादसे में तीन छात्रों की मौत के बाद रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया ने दुख व्यक्त किया है। वहीं पीडि़त परिवार को इस दुख की घड़ी से उबारने भगवान से कामना की है।
रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया संसदीय कार्यक्रम के लिए राजधानी दिल्ली में हैं। दिल्ली के राजेन्द्र नगर में आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बारिश में सडक पर जलभराव के दौरान एक थार गाड़ी के तेज रफ्तार में टर्न लेने से कोचिंग सेंटर के गेट का दरवाजा टूट गया। दरवाजा टूटने से बहुत तेज रफ्तार से पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया, जिससे यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद स्थानीय शासन-प्रशासन सकते में आ गया है।
पुलिस ने इस मामले में अब तक कार चालक सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सासंद राधेश्याम राठिया को घटना में तीन छात्रों की मौत की जानकारी हुई तो उन्हें दुख व्यक्त किया है। शोकाकुल परिवार को इस दुख के घड़ी को सहने कि शक्ति प्रदान करने कि भगवान से प्रार्थना कि है, साथ ही दिल्ली सरकार को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।