रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 जुलाई। रेलवे ई टिकट दलाली के संबंध में आरपीएफ पुलिस मुख्यालय बिलासपुर से संदिग्ध व्यक्ति की जांच के दौरान आरपीएफ पुलिस रायगढ़ ने एक टिकट दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने के संबंध कल प्रभारी निरिक्षक रेसुब पोस्ट रायगढ़ के नेतृत्व में, उप निरीक्षक संजय कुमार एस हमराह बल सदस्यों के साथ साईबर सेल रे.सु.ब. बिलासपुर से प्राप्त सस्पेक्टेड की जांच हेतु वाहेन्द्र कम्प्युटर भगवत चौक छीन्द सारंगढ़ बिलाईगढ़ में समय लगभग 14.05 बजे दबिश दिया गया।
उक्त दुकान में दुकान संचालक मिला पूछने पर नाम वाहेन्द्र साहू (25) बताया। उक्त मकान व दुकान उसके पिता-नरायण के नाम से है। मैं आनलाईन का काम लगभग तीन वर्ष से कर रहा हॅू। रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में पूछताछ करने एवं इलेक्ट्रानिक समानों का जांच हेतु नोटिस दिया गया एवं आदेश प्राप्त कर जांच किया गया और पाया कि राजेश्वर प्रसाद स्वयं के मोबाईल व्यक्तिगत यूजर आई.डी. से 2 (भविष्य) एवं 12 (पूर्व) रेलवे आरक्षित ई टिकट बनाना पाया गया। जिसकी कुल कीमत लगभग 26150.10 रूपये है। उक्त 14 रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में वैध अनुज्ञप्ति पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार का वैध अनुज्ञप्ति नहीं है।
आगे पूछताछ में बताया कि, वह लगभग 01 वर्ष से रेलवे ई-टिकट का व्यापार कर रहा है और ग्राहकों के मांग पर प्रत्येक टिकट में 50रूपये अतिरिक्त चार्ज कमीशन के रूप में लेकर टिकट बनाना बताया। उक्त टिकट को बनाने के लिए मेल आई.डी एवं लेन-देन हेतु भारतीय स्टेट बैंक-सारंगढ़ खाता-एवं क्रेडिट कार्ड एवं ओ.टी.पी. हेतु मोबाईल का उपयोग कर करना बताया।
मामला रेलवे अधिनियम कि धारा-143 का होना पाकर उक्त व्यक्ति का स्वीकारोक्ति बयान दर्ज कर जब्ती की कार्रवाई एवं वैधानिक दस्तावेज तैयार कर प्रभारी निरीक्षक को सूचित कर आरोपी मय संपत्ति दस्तावेज के साथ पोस्ट लाया गया। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कल धारा-143 रेलवे अधिनियम- दर्ज किया गया सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत का लाभ दिया गया।