कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 31 जुलाई। कवर्धा पुलिस ने 8 जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए 6 मोटर सायकल, 7 मोबाईल एवं नगदी जब्त किया। आरोपियों के विरूद्व छग जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई।
थाना एवं सायबर सेल की विशेष टीम अवैध जुआ, सट्टा कार्रवाई पर टाउन/देहात रवाना हुआ था। दौरान भ्रमण के मुखबिर से सूचना मिली कि आम बगीचा ग्राम समनापुर में अवैध धन अर्जित करने की नियत से ताशपत्ती में हार जीत का दांव लगाकर काटपत्ती जुआ खेल रहे है कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बगीचा ग्राम समनापुर में रेड कार्रवाई किया गया। कार्रवाई के दौरान 08 व्यक्तियों को हार-जीत का दांव लगाकर काटपत्ती खेलते पकड़ा गया। जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम जियंत पटेल, मनोज पटेल, मनोज पटेल, रोहित पटेल, सुखेन पटेल, सुखीराम पटेल, रामलाल पटेल, लीलाराम पटेल ग्राम समनापुर थाना कवर्धा का निवासी होना बताये, जिसके कब्जे से 6 मोटर सायकल 7 मोबाईल,52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम-5610/रूपये बरामद किया गया। आरोपीयों का कृत्य छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) पाये जाने से आरोपीगणों के विरूद्व विधिवत कार्रवाई किया गया।