दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने किसानों से किया संवाद
31-Jul-2024 8:58 PM
कलेक्टर ने किसानों से किया संवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 31 जुलाई। जिला प्रशासन किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा विकासखंड दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायत चंदेनार में श्री विधि से धान रोपाई करने वाले कृषकों से बुधवार कोकिया। इस दौरान मौके पर अधिक संख्या में किसानों की उपस्थित थी, कृषकों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि पिछले वर्ष 2023 में 12 किसानों के द्वारा श्री विधि से रोपा लगाए गए थे और इस वर्ष 12 किसान से बढक़र 27 किसानों द्वारा 27 हेक्टेयर में श्री विधि से रोपा लगाया गया है। इस विधि से रोपा लगाने से धान उत्पादन में 3 से 4 गुणा बढ़ोतरी होती है, साथ ही इस विधि को अपनाने से खरपतवार में कमी, समय की बचत एवं पानी की कम आवश्यकता जैसे अनेक लाभ है। इसके अलावा 1 हेक्टेयर खेत में मात्र 12 किलो धान बीज से ही पूर्ति हो जाती है।

  इस दौरान कलेक्टर ने किसानों से उनकी मांग एवं समस्याओं का भी जिक्र किया। इस पर किसानों द्वारा ‘‘पावर-टिलर‘‘ और ‘‘पावर विडर‘‘ की मांग रखने पर कलेक्टर ने इस पूरा करने हेतु आश्वस्त किया। इसके आगे उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसान अपना एक समूह बनाए ताकि हर समूह को एक ‘‘पावर-टिलर‘‘ और ‘‘पावर विडर‘‘  उपलब्ध करा जा सकेगें। इसके तहत इन उपकरणों के मूल कीमत का 10 प्रतिशत किसान द्वारा अंश दायी होगा। इस पर किसानों ने अपनी सहमति जतायी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news