दन्तेवाड़ा

पुलिस ने बहती महिला की जान बचाई
31-Jul-2024 9:04 PM
 पुलिस ने बहती महिला की जान बचाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 31 जुलाई। दंतेवाड़ा के डंकनी शंकनी नदी के संगम में नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से बाढ़ के तेज बहाव से बहकर 2 किमी दूर झाडिय़ों में फंसी महिला को दंतेवाड़ा कोतवाली पुलिस एवं टीम ने तेज बहाव से लाइफ जैकेट के सहारे बचाकर पहुंचाया अस्पताल।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन एवं  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राहुल उइके के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अधिक वर्षा एवं बाढ़ स्थिति में सतत निगरानी एवं तत्काल कार्रवाई के निर्देश के तारतम्य में आज कोतवाली पुलिस दन्तेवाड़ा ने फिर से एक बार अपनी मानवता का परिचय देते हुए नदी में बहती महिला की जान बचाई।  ग्रामीणों से कोतवाली प्रभारी विजय पटेल को सूचना मिली की एक युवती नदी के बीच धार में झाडिय़ों के सहारे फंसी हुई है कि सूचना  पर तत्काल कोतवाली पुलिस  घटना स्थल पहुंचकर तेज बहाव में फंसी महिला को लाइफ जैकेट और रस्सी के सहारे जवानों नदी ने में घुस कर महिला को बाहर निकालकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाकर ईलाज करवायें। महिला फूलमती यादव  नदी में नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से नदी के पानी बहना बताई समय पर तत्काल  रेस्क्यू कर महिला की जान बचायी है। जिसमें कोतवाली प्रभारी टी आई विजय पटेल  ड्डह्यद्ब बरगे, कविता नाग एवं सिपाही घनश्याम दुग्गा, केशव पटेल, रजनी बघेल एवं पेट्रोलिंग टीम का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news