दन्तेवाड़ा

अग्नि वीर वायु भर्ती आवेदन 4 तक
01-Aug-2024 2:24 PM
अग्नि वीर वायु भर्ती आवेदन 4 तक

दंतेवाड़ा, 1 अगस्त। भारतीय वायु सेना में अग्निपथ योजना अंतर्गत, अग्निवीर वायु भर्ती हेतु 17-2 से 21 वर्ष तक अविवाहित युवक एवं युवतियों से ऑनलाईन आवेदन http://agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। अग्निवीर वायु भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन की प्रारंभिक तिथि 08 जुलाई 2024 एवं अंतिम तिथि 04 अगस्त 2024 तक बढ़ाई गई है।

कम्प्यूटर परीक्षा 18 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ होगी। अग्निवीर हेतु वांछित अर्हताओं में अविवाहित उम्मीदवार का जन्म 03 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 (दोनों तिथियों सम्मिलित) के मध्य होने, आवेदक का केन्द्रीय, केन्द्रशासित, राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट 10+2 अथवा समकक्ष परीक्षा में (कुल योग का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक) एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना, शामिल है। इसके अलावा शारीरिक योग्यताओं के तहत पुरूषों के लिए उँचाई 152.50 सेमी. महिलाओं के लिए 152 सेमी., सीना पुरूषों के लिए 77 सेमी. एवं फुलाने पर 82 सेमी. निर्धारित की गई है। 


 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news