गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 अगस्त। जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी गरियाबंद अंतर्गत 18 से 45 वर्ष की आयु सीमा वाले बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल विकास, प्रधानमंत्री कौशल विकास, आजीविका विकास कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत विभिन्न कोर्स स्व-नियोजित दर्जी, सिलाई मशीन ऑपरेटर, टैक्सी ड्राइवर, ब्यूटी थेरेपिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, घरेलू डेटा एंट्री ऑपरेटर, रिटेल सेल्स एसोसिएट, मल्टी-कुजीन कुक, केक बनाना, फास्ट फूड कुकिंग और बांस की टोकरी बनाने में नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। कौशल प्रशिक्षण हेतु इच्छुक हितग्राही अपना पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति-निवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ, जिला स्तरीय आयोजित रोजगार मेला, इंडोर स्टेडियम गरियाबंद (शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय के पास) में 07 अगस्त 2024 को समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है ।