धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 अगस्त। नगरी नगर पंचायत के चुरियारा पारा में स्कूल की बाउंड्री वॉल ढहने से दुर्घटना में जान गंवाने वाली कमार छात्रा दुर्गा कमार के परिजनों से मुलाकात करने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन अपने साथियों के साथ उनके घर पहुंचे और परिजनों का हाल जाना व गहरी संवेदना व्यक्त की।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि पिछले दिनों दुर्घटना की शिकार हुई मासूम छात्रा दुर्गा कमार के परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और इस दु:ख की घड़ी में पूरी एनएसयूआई पीडि़त परिजनों के साथ खड़ी है और पीडि़त छात्रों के परिजनों को मुआवजा दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के साथ राष्ट्रीय सहसंयोजक ओमप्रकाश मानिकपुरी,प्रदेश सचिव गीतेश साव, ब्लॉक अध्यक्ष फैजल खान, नोमेश सिन्हा, विधानसभा सचिव सुदीप सिन्हा, शहर अध्यक्ष राकेश नेताम, ब्लॉक सचिव जयप्रकाश, ब्लॉक महासचिव योगीत ध्रुव, मनोज साहू, प्रियल सोरी आदि मौजूद रहे।