धमतरी

फर्जी आबकारी अधिकारी बन कारोबारी का अपहरण, 5 लाख की फिरौती मांगने वाले 2 गिरफ्तार
01-Aug-2024 2:36 PM
फर्जी आबकारी अधिकारी बन कारोबारी का अपहरण, 5 लाख की फिरौती मांगने वाले 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 अगस्त।
फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर किराना व्यापारी का अपहरण कर 5 लाख की फिरौती मांगने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से कार जब्त हुई। 

मगरलोड पुलिस के मुताबिक ब्लॉक मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर बिरझूली गांव है। किराना व्यापारी राजेंद्र साहू ने थाने में शिकायत की कि 28 जुलाई की रात करीब 8 बजे किराना दुकान में था। उसी समय ग्रामीण टिकेश ध्रुव व ज्ञान सिंह पहाडिय़ा सामान खरीदने आए। इस बीच बिना नंबर प्लेट की सफेद कार में 2 अज्ञात व्यक्ति स्कार्फ लगाकर पहुंचे। दोनों ने खुद को आबकारी विभाग का बताया। महुआ शराब अवैध रूप से बेचने का आरोप लगाया। जबरदस्ती धक्का देकर कार में बैठा कर ले गए। राजेंद्र साहू ने बताया कि बिरझुली से मोहंदी, मगरलोड, पांडुका, अभनपुर होते रायपुर पचपेड़ी नाके ले गए। रास्ते में अपहरण करता ने बगैर लाइसेंस महुआ बेचने का आरोप लगाया। कार्रवाई के बदले 5 लाख की डिमांड की। मोबाइल व कुछ नगदी राशि छीन ली। रायपुर पचपेड़ी नाके में फिरौती की रकम की व्यवस्था के लिए अपने परिजन रायपुर निवासी रिश्तेदार से बात करने अपहरणकर्ता से मोबाइल मांगा। आपबीती बताई। इसके बाद फर्जी आबकारी अधिकारी मोबाइल छीन कर फरार हो गए। घटना के दूसरे दिन 29 जुलाई को मगरलोड थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ढूंढे। 30 जुलाई को आरोपी नागेश्वर उर्फ गोलू सरगी व निरंजन साहू भैसमुंडी को पकड़ा। दोनों ने अपराध स्वीकारा। दोनों पर धारा 140(3), 308(2), 351(2), 115 (2) व 204 व 61 (ख) के तहत कार्रवाई की गई। रिमांड पर भेजा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news