गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 अगस्त। नगर पालिका के समस्त 59 प्लेसमेंट कर्मचारी का दो माह का पारिश्रमिक राशि भुगतान नहीं होने पर नगर पालिका के सामने काम बंद कर सभी प्लेसमेंट कर्मचरियों द्वारा भुगतान की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए।
नगरपालिका परिषद गरियाबंद में प्लेसमेंट कर्मचारियों का विगत 02 माह जून जुलाई 2024 का वेतन लंबित होने से समस्त कर्मचारियों द्वारा आज से हड़ताल पर चले गए जिससे नगर में मूल भूत सुविधाएं बाधित होगा। प्लेसमेंट कर्मचारियों ने बताया कि वेतन समय पर नहीं मिलने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि केंद्रीय शासन द्वारा लागू ईपीएफ एवं ईएसआईसी का लाभ कर्मचारियों को नहीं मिलता। ईएसआईसी की राशि जमा नही होने के कारण कर्मचारियों को स्वास्थ्यगत परेशानियों में भी उपचार एवं ईलाज नहीं हो पाता जो कि गंभीर समस्या है। प्लेसमेंट कर्मचारियों का 02 माह का वेतन नहीं मिलने की स्थिति में हड़ताल लगातार जारी रहेगा जिसमे नगर में मूलभूत सुविधा भी बाधित होगा।
नगर पालिका प्लेसमेंट कर्मचारियों मुख्य रूप से गरियाबंद संरक्षक अश्वनी वर्मा, अध्यक्ष फिरोज खान, उपाध्यक्ष गोपाल निर्मलकर, सचिव सुरेंद्र लोधी, अजय ध्रुव सहसचिव, सुनीता साहनी, रेखा ठाकुर, एवं महामंत्री टिकेश्वर वर्मा, निर्मल यादव, गणेश चक्रधारी, रितेश गुप्ता एवं समस्त नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारियों उपस्थित रहे।
प्लेसमेंट कर्मचारी संघ अध्यक्ष फिरोज अली
वहीं 10 अगस्त को भुगतान करने के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया वहीं दिए गए आश्वासन पर भुगतान नहीं होने पर पुन: धरना दिया जाएगा।