कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 1 अगस्त। ग्राम पंचायत लोखान के आश्रित गाओ लालपुर के सैकड़ंो किसान कल जनसेवक आनंद सिंह के कार्यालय पहुँचे, जहां उन्होंने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया जिसे सुनते ही आनंद सिंह उन सभी क्षेत्रीय किसानों को लेकर पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष पहुँचे यह समस्या उन तमाम क्षेत्रीय किसानों के छतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि के ना मिलने से संबंधित थी। वहीं किसानों द्वारा क्षेत्रीय पटवारी की मौखिक रूप से भ्रष्ट नीति की भी शिकायत की किसानों ने बताया कि बीमे की राशि पटवारी द्वारा उन चुनिंदा लोगों को दी गई है जिन्होंने पटवारी को अलग से राशि प्रदान की पर हमारे गाओ के लगभग 80 की संख्या में चने की खेती वाले किसान जिनका फसल पूर्व में ओलावृष्टि आपदा से नषट् हुआ था उन्हें ना ही राजस्व की ना ही बीमे की राशि मिली जबकि इस शिकायत को लेकर सभी ने लिखित पत्र देकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
ग्राम लालपुर के सैकड़ों किसान जिन्हें गत वर्ष 2023 - 24 की ओलावृष्टि से हुए फसल के नुकसान बीमा अथवा राजस्व की प्रशासनिक छतिपूर्ति राशि जो मिलनी थी वह अब तक नहीं मिली जबकि यह सभी किसान प्रति वर्ष संबंधित विभाग को नियमत: इस योजन की मूल राशि जमा करते आये है चाहे वो फसल बीमा की राशि हो या छतिपूर्ति की परन्तु जब जब फसल बर्बाद होता हैं या प्राकृतिक आपदा आती हैं इन किसानों को इसका कोई फायदा नहीं मिलता।
ग्रामीण किसानों के साथ इनकी यह आर्थिक गंभीर विषय को लेकर पंडरिया जनसेवक आनंद सिंह व युवा कांग्रेस जि़ला अध्यक्ष चंद्रभान कोशले पंडरिया अनुविभागीय से मुलाकात कर समस्या के समाधान हेतु कहा और कहा कि अगर किसानों को न्याय नहीं मिला तो हम सब किसानों के साथ मिलकर सरकार व प्रशासन के विरुद्ध सडक़ सहित न्यायालय की लड़ाई लड़ेंगे और किसानों को न्याय दिलाकर रहेंगे।