धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 अगस्त। मेघा के खेत में एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिली है। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मगरलोड पुलिस के अनुसार मेघा से करेली छोटी मार्ग में एक बंद राइस मिल से करीब 50 मीटर दूर खेत में 31 अगस्त को सड़ी गली अज्ञात लाश मिली। यह लाश 4 से 5 दिन पुराना है। मेघा निवासी कोटवार टारेंस नागरची ने थाने में इसकी सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी राजेश जगत, एएसआई अजय बनारसी, आरक्षक बोधन निषाद, धर्मेंद्र साहू, गोविंदा घृतलहरे समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भेजा। टीआई राजेश जगत ने बताया कि मृतक की उम्र 50 से 55 वर्ष है। मृतक निर्वस्त्र है। उसका टॉवेल, कपड़ा खेत की मेड में पड़ा था। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास इलाके में फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर पतासाजी जारी है। शव को देखकर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।